कानपुर: कारोबारी पर चाकू से किया था हमला…गिरफ्तार

कानपुर के नवीन मार्केट में फुटवियर कारोबारी राजकुमार हरगुनानी उर्फ राजू मोटे पर चाकू से हमला करने वाले पूर्व कर्मचारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने कहा कि राजू आए दिन उसे गाली देकर बेइज्जत करते थे। इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी थी।

शुक्रवार को वह दुकान गया, तो राजू ने फिर गालियां दीं। इस पर पास पड़ा चाकू उठाकर हमला कर दिया। शास्त्रीनगर सिंधी कॉलोनी निवासी राजू की नवीन मार्केट में फुटवियर की दुकान है। उनकी दुकान में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल के पीछे रहने वाला 14 साल का नाबालिग काम करता था। उसे कुछ दिन पहले नौकरी से निकल दिया था।

शुक्रवार रात वह राजू की दुकान पहुंचा और दुकान में कामकाज के लिए रखा चाकू उठाकर ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। घायल राजू का सर्वोदयनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां डॉक्टरों ने उनकी पेट और गर्दन की सर्जरी की है। उनकी हालत स्थिर है। उधर, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शनिवार को एडिशनल सीपी हरीश चंदर के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।

देखे जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरों से फुटेज
व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। एडिशनल सीपी ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार की कुंडली खंगाली जा रही है। वारदात के दौरान राजू की दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था। इसलिए वारदात कैद नहीं हुई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देखे जा रहे हैं।

Back to top button