मायावती को लगा बड़ा झटका: बरेली सीट से BSP उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार  का पर्चा खारिज

 उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को शनिवार को उस समय करारा झटका लगा जब उसके उम्मीदवार छोटे लाल गंगावार का नामांकन तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया।

जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बरेली लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार समेत 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अधूरे पाए गए और खारिज कर दिए गए। अब बसपा बरेली के चुनावी मैदान से बाहर हो गई है।

उन्होंने बताया कि बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। एक 16 और 18 अप्रैल को किया था। बसपा प्रत्याशी के शपत्र में कुछ कॉलम खाली थे। इस कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

Back to top button