मुख्यमंत्री धामी ने की “पहले मतदान, फिर जलपान” की अपील, कहा- आपका एक वोट बहुमूल्य है

देहरादूनः उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “पहले मतदान, फिर जलपान!” की अपील की है।

पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड़ के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने हेतु सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें। उन्होंने लिखा कि आपका एक वोट बहुमूल्य है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य की पांच लोकसभा सीट (पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल) से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।

Back to top button