दिल्ली: आप-भाजपा ने महापौर और उपमहापौर पद के लिए उतारे उम्मीदवार

नगर निगम के महापौर व उपमहापौर के लिए आप और भाजपा पार्षदों ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। भाजपा ने बहुमत न होने के बावजूद दोनों पदों पर पार्षदों को मैदान में उतारा है। वहीं, आप के दो पार्षदों ने भी बगावत करते हुए उपमहापौर पद पर नामांकन कर दिया। हालांकि, एक पार्षद को देर शाम पार्टी ने मना लिया। भाजपा ने नए पार्षदों के जरिये आप चुनाव में घेरने की तैयारी की है। लिहाजा, आप को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

आप ने महापौर के लिए वार्ड नंबर 84 देव नगर से पार्षद महेश खींची व उपमहापौर के लिए वार्ड नंबर 41 अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज उम्मीदवार बनाया है। एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में नामांकन दाखिल कराने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज व आतिशी के अलावा विधायक दुर्गेश पाठक भी पहुंचे।

कुछ देर बाद वार्ड नंबर 119 मंगलापुरी से आप पार्षद नरेंद्र कुमार व वार्ड नंबर 192 त्रिलोकपुरी से आप पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ उपमहापौर के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इधर, भाजपा ने महापौर के लिए वार्ड नंबर 62 शकूरपुर से पार्षद किशन लाल और उपमहापौर पद के लिए वार्ड नंबर 247 सादतपुर से पार्षद नीता बिष्ट कोे उम्मीदवार बनाया है।
विज्ञापन

आप के दो पार्षदों ने दी चुनौती, विजय कुमार को मनाया
सूत्रों के अनुसार, आप के पार्षद नरेंद्र कुमार व विजय कुमार उपमहापौर के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने इनके नामों पर विचार नहीं किया। इस कारण उन्होंने पार्टी के निर्णय को चुनौती दी। दोनों पार्षदों ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी के अधिकतर पार्षदों का समर्थन है। इसके मद्देनजर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

हालांकि, देर शाम पार्टी ने विजय कुमार को मना लिया। पार्टी नेता संजय सिंह, आतिशी व नितिन त्यागी से मुलाकात होने के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। इस संबंध में उन्होंने एक्स पर पार्टी नेताओं के साथ फोटो पोस्ट कर जानकारी दी।

इस वर्ष महापौर पद आरक्षित
इस वर्ष महापौर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जबकि उपमहापौर पद किसी के लिए आरक्षित नहीं होता है। ऐसे में सभी वर्गों के पार्षद नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

26 अप्रैल को होगा चुनाव
महापौर व उपमहापौर पद के लिए बृहस्पतिवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते थे। इन पदों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा। मतदान होने से पहले तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।

अतिरिक्त नामांकन से आप में दरार : भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि निगम में उपमहापौर के लिए अतिरिक्त नामांकन से आप में दरारें दिख रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि आप में सब कुछ ठीक नहीं है और वे बिखर सकते हैं। जब आप प्रत्याशियों ने नामांकन भरा तो कांग्रेस पार्षदों की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि गठबंधन जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने में विफल रहा है। कांग्रेस पार्षद आप के गठबंधन से खुश नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ प्रचार अभियान में नहीं दिख रहे हैं और न ही बैठक में। वैसे ही कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से उतारकर आप ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ दिया है।

भाजपा कर सकती है गड़बड़ी : आतिशी
मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महापौर व उपमहापौर चुनाव में भाजपा गड़बड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके बावजूद वे उम्मीद करती हैं कि एमसीडी में मिले जनादेश और बहुमत का भाजपा सम्मान करेगी और किसी भी तरह की गलत कार्रवाई करने की कोशिश नहीं करेगी। महापौर व उपमहापौर का चुनाव गठबंधन मिलकर लड़ेगा। कांग्रेस के पार्षद आप के उम्मीदवारों को समर्थन देंगे। वही, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में आप का बहुमत है। लिहाजा, भाजपा चंडीगढ़ के महापौर चुनाव में वोटों की गड़बड़ी करने जैसा प्रयास यहां नहीं करेगी। हमें लगता है कि कुछ विधायकों को गिरफ्तार किया जाएगा। भाजपा की कोशिश की है कि किसी तरह से आप को तोड़ा जाए।

Back to top button