घर की सफाई कर रही थी महिला, दीवार पर दिखी अजीबोगरीब मकड़ी

दुनिया में कई तरह के जीव- जंतु पाए जाते हैं. जितनों के बारे में हमें जानकारी है, उससे कई अधिक इस धरती पर मौजूद हैं लेकिन हमें उनके बारे में नहीं पता. कई बार अनजाने में ये जीव अचानक ही हमारे सामने आ जाते हैं. इन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता. विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई ये जीव सच में होते हैं. हाल ही में जहानाबाद के एक घर में ऐसी मकड़ी दिखी, जिसे देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो गया. इस मकड़ी की शक्ल इंसानों जैसी थी.
मामला जहानाबाद के होरिलगंज का बताया जा रहा है. यहां सफाई के दौरान महिला को घर की दीवार पर अजीबोगरीब मकड़ी नजर आई. उसने मकड़ी को करीब से देखा तो पाया कि उसकी शक्ल इंसानों जैसी है. इसके बाद तो महिला की हालत खराब हो गई. डरते हुए वो घर से बाहर भाग गई. महिला की चीख सुन आसपास के लोग वहां जुट गए. जब उन्होंने भी मकड़ी को देखा, तो वाकई इंसान जैसी शक्ल ने उन्हें भी हैरान कर दिया.
गुड़िया जैसी शक्ल
एनएच 83 जहानाबाद स्टेट बैंक के पास ये मकड़ी मिली. इसकी शक्ल किसी गुड़िया की तरह है. जहां कुछ लोगों को ये खूबसूरत नजर आई, वहीं कई ने इसे डरावनी बताया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी में से किसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. मकड़ी का चेहरा गुड़िया की तरह नजर आ रहा था. साथ ही इसके आंख, नाक और कान भी साफ़ दिखाई दे रहे थे.
होने लगी चर्चा
घर में इंसान की शक्ल वाली मकड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. पहले तो घरवाले डर गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने इसकी कई तस्वीरें खींची. जब उन्होंने बाकी लोगों को इंसान की शक्ल वाली मकड़ी के बारे में बताया तो किसी को यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा, तब जाकर यकीन कर पाए. इस इंसानी शक्ल की मकड़ी की वजह से घर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सोशल मीडिया पर भी मकड़ी का वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है.