पीएम की उधमपुर रैली में दो लाख लोगों को लाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल, शुक्रवार को उधमपुर के मोदी ग्राउंड में जनसभा करेंगे। उधमपुर संसदीय सीट से भाजपा ने डॉ. जितेंद्र सिंह को तीसरी बार मैदान में उतारा है। इससे पहले के दो लोकसभा चुनावों में डॉ. जितेंद्र सिंह इसी सटी से विजयी रहे हैं।

भाजपा ने रैली में दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लिया है। रैली को लेकर जिला उधमपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, एसओजी की टीमों ने सुरक्षा घेरा रच लिया है। रैली स्थल की पुख्ता जांच की गई है। इसके साथ मंच सजने का काम भी जोरों पर है। सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वॉयड से पूरे मैदान का मुआयना किया गया है। आलाधिकारी समय-समय पर रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे रैली का समय रखा गया है।

इसके चलते रैली स्थल के साथ ही एक हेलीपैड तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री सीधा चॉपर से हैलीपेड पर उतरेंगे और रैली में शामिल होने के बाद यहीं से वापस चले जाएंगे। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री को देश के अन्य हिस्सों में तीन रैलियों में शामिल होना है। इसके चलते सबसे पहली रैली उधमपुर में सुबह नौ बजे रखी गई है।

चुनाव प्रचार में जुटे दूरदराज इलाकों के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने एक दिन पहले बट्टल वालियां स्थित पार्टी कार्यालय में ही डेरा जमाने का फैसला लिया। ताकि सुबह समय पर रैली में पहुंचकर सबसे आगे सीट हासिल कर सकें। रैलीस्थल भी पार्टी कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर ही स्थित है।

रामनगर के डुडु-बसंतगढ़ एवं चिनैनी के लाटी-जखैड़ और पंचैरी के लांदर-मोंगरी जैसे दुर्गम इलाकों से शहर पहुंचने में ही वाहनों से लगभग 4 से 7 घंटे लग जाते हैं। इसके अलावा जम्मू, रियासी, कठुआ एवं रामबन आदि इलाकों से भी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की रैली में शामिल होने की संभावना है।

हालांकि समर्थक एवं कार्यकर्ताओं की ओर से रैली में आने वाले लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिसके अधिकतर लोगों सुबह तीन चार बजे ही ही रैली स्थल के लिए रवाना होना पड़ेगा। ऐसे में कुछ लोग ने शुक्रवार को होने वाली रैली से एक दिन पहले यानि वीरवार को पार्टी कार्यालय में भी डेरा जमाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं।
एंबुलेंस सहित विशेष डॉक्टरों की टीम और फायर ब्रिगेड रहेगी तैनात

लगातार बढ़ती गर्मी के चलते रैली स्थल पर 50 कनाल भूमि पर विशेष पंडाल तैयार किया जा रहा है, ताकि बारिश एवं धूप से भी बचाव किया जा सके। इसके चलते वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया जाएगा। रैली स्थल पर एंबुलेंस सहित इमरजेंसी के लिए एक विशेष डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी। अग्निकांड जैसी घटना से बचने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन भी तैनात किए जाएंगे। पीने के पानी की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

आम जनता, पार्टी पदाधिकारी व मीडिया कर्मियों के लिए रैली स्थल में प्रवेश के लिए अलग-अलग एंट्री प्वांइट बनाए जा रहे हैं। जहां पर जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। संदिग्ध वस्तुएं, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर आदि का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।

Back to top button