पुलवामा में 15 दिन पहले लश्कर आतंकी बना युवक मुठभेड़ में ढेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 15 दिन पहले आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा का हिस्सा बनने वाले एक दहशतगर्द दानिश को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। कश्मीर में आतंकियों के साथ पिछले तीन माह में यह पहली मुठभेड़ है। इससे पहले 5 जनवरी को शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में एक लश्कर आतंकी मारा गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फ्रसिपोरा गांव में एक आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 183 बटालियन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो छिपे हुए आतंकी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया गया। उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया। उसकी पहचान लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी दानिश शेख निवासी श्रीनगर के रूप में हुई है।
राजोरी में दिखे संदिग्ध
राजोरी जिले के दरहाल पुलिस थाने के रेकी बां नडिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक बार फिर से संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने रेकी बां नडिया क्षेत्र में तीन संदिग्धों को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
27 मार्च को घर से लापता हुआ था दानिश
सूत्रों के अनुसार, दानिश एजाज (34) निवासी अलनूर कॉलोनी इलाहीबाग श्रीनगर 27 मार्च 2024 से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अहमदनगर श्रीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि हो सकता है लापता होने के बाद वो आतंकवाद में शामिल हो गया हो। हालांकि इसको लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
बारामुला में आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार
बारामुला जिले में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से तीन ग्रेनेड व अन्य सामान बरामद की गई है। ये दहशतगर्द सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में घूम रहे थे। पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं ने इस हमले की साजिश रची थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चुनावों के दौरान अशांति फैलाने के लिए लश्कर के कुछ आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में बारामुला शहर में घूम रहे हैं। इन्हें बारामुला के तीन व्यक्ति ओवैस अहमद वाजा निवासी गनी हमाम, बासित फैयाज कलू निवासी गनी हमाम और फहीम अहमद मीर निवासी मीर साहब ओल्ड टाउन मदद कर रहे हैं। ये सुरक्षाबलों की गतिविधियों के बारे में सूचनाएं दे रहे हैं।