अमरनाथ यात्रा : देश भर की 540 बैंक शाखाओं में होगा अग्रिम यात्री पंजीकरण

श्री अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए 15 अप्रैल से शुरू हो रहे अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए देशभर की जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और यस बैंक की 540 शाखाएं अधिकृत की गई हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए पीएनबी, एसबीआई और जेके बैंक की 21 शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया होगी। पंजीकरण के लिए यात्री को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। 13 वर्ष से कम, 70 वर्ष से अधिक और छह हफ्ते की गर्भवती महिला को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए जम्मू-कश्मीर में जेके बैंक की डोडा, बख्शीनगर, गांधीनगर, रेजीडेंसी रोड, बिलावर, पुंछ, राजोरी, रामबन, कर्ण नगर श्रीनगर, उधमपुर (मुख्य) और किश्तवाड़ शाखा को अधिकृत किया गया है। इसी तरह पीएनबी बैंक शाखाओं में अखनूर जम्मू, रिहाड़ी चौक-69, बीसी रोड रिहाड़ी, काॅलेज रोड कठुआ (जम्मू), होटल अंबिका कटड़ा (जम्मू), मेन बाजार रियासी, वार्ड-2 नेशनल हाईवे सांबा और एसबीआई की बैंक शाखा में जम्मूतवी (जेएंडके) को अधिकृत किया गया है। लद्दाख के लिए लेह की जेके बैंक की शाखा में यात्री पंजीकरण की सुविधा होगी।
जम्मू-कश्मीर में सीएचसी के लिए 238 डॉक्टर अधिकृत
अमरनाथ अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी बीस जिलों के विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में 238 डाॅक्टर अधिकृत किए गए हैं। इसमें कश्मीर संभाग में 76 और जम्मू संभाग में 162 डाॅक्टर हैं। जिला अस्पतालों, सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों सहित अर्बन हेल्थ सेंटरों, एनटीपीएचसी, यूपीएचसी में भी प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। इससे पहले लगभग जिला अस्पतालों में ही यह व्यवस्था थी। अधिकृत अस्पतालों और डाॅक्टरों की ओर से आठ अप्रैल से जारी किए गए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए वैध होंगे। कश्मीर संभाग में अनंतनाग, बड़गाम, गांदरबल, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, पुलवामा, शोपियां, श्रीनगर में सीएचसी बनाए जाएंगे।
जम्मू संभाग में कठुआ में 23, डोडा में 18, सांबा में 15, पुंछ में 10, राजोरी में 10, रियासी में 3, उधमपुर में 6, किश्तवाड़ में 3, रामबन में 6, जम्मू में 28 और अर्बन हेल्थ सेंटर, एनटीपीएचसी, यूपीएचसी जम्मू में 31 डाॅक्टर अधिकृत किए गए हैं। प्रत्येक यात्री को 150 रुपये के भुगतान पर बैंक से यात्री परमिट जारी किया जाएगा। यह पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट के लिए जारी होगा। असेस कंट्रोल गेट दोमेल और चंदनवाड़ी से किसी भी यात्री को बिना आरएफआईडी कार्ड से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
31 मई तक समूह पंजीकरण के लिए आवेदन
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पांच या इससे अधिक यात्रियों के लिए समूह पंजीकरण की सुविधा दी गई है। इसके लिए 31 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। समूह पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। इसमें तिथि और रूट स्लाट पर यात्री परमिट जारी किया जाएगा। यात्री पंजीकरण के लिए 250 प्रत्येक यात्री फीस रखी गई है। समूह पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म में आधार कार्ड, अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना आदि अनिवार्य है।
समूह पंजीकरण के लिए पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, दूसरा फ्लोर ब्लाक तीन, इंजीनियरिंग कांप्लेक्स राज बाग श्रीनगर-190008 को आवेदन भेजना होगा। इसमें 1 से 5 तक यात्रियों के लिए 50 रुपये, 6 से 10 के लिए 100, 11 से 15 के लिए 150, 16 से 20 के लिए 200, 21 से 25 के लिए 250 और 26 से 30 के लिए 300 रुपये डाक शुल्क रखा गया है।