इटली के एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में विस्फोट

इटली के उत्तरी इलाके में दशकों पुराने एक जलविद्युत संयंत्र (Hydroelectric Plant) में अचानक विस्फोट हो गया। मंगलवार को हुए इस विस्फोट हादसे में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वहीं, एक क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख फ्रांसेस्को नोटारो ने बताया कि इस हादसे में कम से कम चार अन्य लोग लापता चल रहे है।
क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख ने SKY TG24 को बताया कि बोलोग्ना के दक्षिण में बिजली कंपनी एनेल के बर्गी संयंत्र में रखरखाव के काम के दौरान हुए विस्फोट से नौ मंजिला भूमिगत संरचना का एक हिस्सा ढह गया। जैसे ही विस्फोट हुआ उसके बाद आग लग गई और 60 मीटर (200 फीट) की गहराई तक बाढ़ आ गई।
प्लांट में सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू
प्लांट के अंदर उसके और भाग के ढहने के जोखिम के कारण खोज प्रयास सावधानी से की जा रही है। गोताखोर सर्च ऑपरेशन रहे हैं जो आज रात तक चलने की उम्मीद है।