कानपुर: ढाबे में आग लगने से सिलेंडर फटा, वीडियो बना रहे युवक पर गिरे टुकड़े…मौत

कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपुरा कस्बे के नदीहा रोड पर शनिवार की शाम फूस व पॉलिथीन से बने एक ढाबे में आग लग गई। आग की लपटों ने पास ही स्थित दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया। इसी बीच सड़क पर कुछ दूर कई युवक मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने लगे।

तभी ढाबे में रखा गैस सिलेंडर फटने से छिटककर वीडियो बना रहे लोगों पर जा गिरा। इस हादसे में वीडियो बना रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नदीहा रोड पर पुलिया के पास स्थित जीतू बहेलिया के ढाबे में शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे एकाएक आग लग गई।
आग की लपटों को देख वहां मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गई। इसी बीच आग की लपटों ने पास में राहुल गुप्ता की चाय-समोसा की दुकान को भी चपेट में ले लिया। राहुल व उनकी दुकान पर मौजूद ग्राहकों ने भाग कर जान बचाई। इसी बीच लगभग सौ मीटर दूर कई युवक मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने लगे, तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

वीडियो बना रहे युवकों पर गिरे थे टुकड़े
इसी बीच ढाबे में रखा गैस सिलेंडर फटने से छिटक कर वीडियो बना रहे युवकों पर गिरा। इस हादसे में वीडियो बना रहे उत्तरीपुरा के शांति नगर निवासी सुरेश राठौर के पुत्र निखिल (20) की मौके पर ही मौत हो गई। नदीहा रोड निवासी चेतराम का पुत्र अमन (18) और बुजुर्ग तुलई कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया
घटना के बाद दोनों दुकानदार मौके से भाग गए। इंस्पेक्टर बिल्हौर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की सूचना पर मिलने पर बिल्हौर विधायक मोहित उर्फ राहुल बच्चा सोनकर, चीफ फायर अफसर दीपक शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार व ग्राम प्रधान अभिजीत सिंह मौके पर पहुंचे।

Back to top button