आज जारी होगी सीएचएसएल परीक्षा की अधिसूचना, नई वेबसाइट पर करें आवेदन

केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 12वीं पास योग्यता वाले हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा के इस वर्ष के संस्करण के लिए अधिसूचना आज यानी मंगलवार, 2 अप्रैल को जारी की जानी है। आयोग द्वारा अपडेट के अनुसार परीक्षा अधिसूचना (SSC CHSL 2024 Notification) आयोग की नई वेबसाइट, ssc.gov.in पर जारी की जाएगी।

नई वेबसाइट पर करें आवेदन
SSC ने कंबाईंड हायर सेकेंड्री एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2024 Notification) निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक ही जारी करने से एक दिन पहले, 1 अप्रैल को उम्मीदवारों को पंजीकरण को लेकर एक सूचना जारी की। इसके मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लेना चाहिए। सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवार OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा।

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां
बता दें कि SSC द्वारा CHSL परीक्षा के माध्यम से हर साल हजारों पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए आयोग ने पहले 1622 रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4522 कर दिया गया था। वहीं, वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए SSC ने करीब 4500 रिक्तियों के साथ अधिसूचना जारी की थी।

SSC CHSL परीक्षा वर्षवार रिक्तियां
2023 – 4522
2022 – करीब 4500
2021 – 6000 से अधिक
2020 – 4700 से अधिक

जून-जुलाई में होगा टियर 1
SSC ने वर्ष 2024 के एग्जाम कैलेंडर में CHSL परीक्षा 2024 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन जून – जुलाई 2024 माह के दौरान किए जाने की घोषणा की है। हालांकि, निश्चित परीक्षा तिथियों की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी।

Back to top button