पिंपल्स तो दूर करेंगे ही साथ ही चेहरे की चमक भी बढ़ाते हैं ये होममेड फेस पैक्स
चेहरे पर कर रखा है पिंपल्स ने अटैक, तो जाहिर सी बात है न चाहते हुए भी टेंशन हो ही जाती है और अगर कहीं पार्टी में जाना हो, तब तो और ज्यादा गुस्सा आता है। स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देकर, हेल्दी खानपान अपनाकर काफी हद तक आप चेहरे को क्लीन एंड क्लीयर रख सकती हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से न सिर्फ पिंपल्स दूर होता है, बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ती है। जान लें इन्हें बनाने और लगाने का तरीका।
नीम फेस पैक
नीम से बने फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम से दूर रहा जा सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।
इसमें बूंदें गुलाब जल की मिलाएं।
इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन की चमक बढ़ जाएगी।
एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा तो स्किन के लिए वरदान है। इसमें भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से पिंपल्स को समस्या को दूर किया जा सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए एलोवेरा जेल लें। इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं।
अब इस पेस्ट चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
करीब 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
शहद और दालचीनी फेस पैक
मुंहासों से छुटकारा दिलाने में शहद और दालचीनी भी बेहद असरदार है। शहद आपकी स्किन को मॉयश्चराइज रखने का भी काम करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक कटोरी में शहद और दालचीनी पाउडर मिक्स करें।
इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट रखें।
फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
चेहरा चमक उठेगा साथ ही मुंहासे और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।