पाचन दुरुस्त रखने के लिए खाने से साथ परोसें ये ‘तड़के वाला रायता’

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

2 कटोरी दही, 1 छोटा चम्मच घी, 1/2-1/2 छोटा चम्मच जीरा व राई, 1 चुटकी हींग, 1 बारीक कटा प्याज़, 1-2 बारीक कटी हरी मिर्च, 4-5 कढ़ी पत्ते, 1/2-1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर व हल्दी पाउडर, नमक, 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1 चुटकी गरम मसाला, 1/2 छोटा चम्मच कसूरी मेथी, हरा धनिया गार्निशिंग के लिए।

विधि :

  • दही को अच्छी तरह पहले फेंट लें।
  • पैन में घी गर्म करें। इसमें जीरा, राई और हींग से तड़का लगाएं।
  • फिर प्याज़, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ते डालकर कुछ सेकेंड भून लें।
  • फिर सारे सूखे मसाले साथ ही कसूरी मेथी और नमक भी मिला लें।
  • सारी चीज़ों को तेल छोड़ने तक भूनें।
  • ऊपर से कटी हरी धनिया डालें।
  • तैयार है तड़के वाला रायता खाने के लिए।
Back to top button