कांग्रेस की CEC ने बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों पर की चर्चा

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने रविवार को बिहार की लोकसभा सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को कटिहार और सांसद मोहम्मद जावेद को किशनगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए। सीईसी ने ओडिशा की कुछ सीटों पर भी चर्चा की। बिहार की तीन सीट पर चर्चा की गई। कटिहार से अनवर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सूत्रों ने बताया कि किशनगंज से मौजूदा सांसद जावेद को फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ रही है।
वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नौ सूचियां जारी कर अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बिहार में गठजोड़ के तहत कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।