इंजीनियर बनने का सपना लेकर पहुंचे IIT, अचानक बदली राह और पहुंच गए बॉलीवुड

आईआईटी में पढ़ने का सपना लाखों स्टूडेंट देखते हैं। स्कूल के दिनों से ही बच्चे भारत के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में पहुंचने की तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन दुनिया का दूसरा सबसे मुश्किल एग्जाम कुछ ही पास करके आगे बढ़ पाते हैं। आईआईटी प्री और आईआईटी मेंस की कठिन परीक्षा पास करके छात्र इंस्टिट्यूट तक पहुंचते हैं। महीनों की जीतोड़ मेहनत के बाद जब सपनों की दुनिया मिल जाती है, तो आईआईटी के प्रेशर और वहां के माहौल से जूझना पड़ता है।

कई इसमें आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ पीछे छूट जाते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी धुरंधर होते हैं, जो आईआईटी तक पहुंचकर, आगे बढ़कर उस दुनिया को अलविदा कह देते हैं। आज यहां ऐसे ही कुछ इंजीनियर्स की बात करेंगे, जिन्होंने आईआईटी से पढ़ने के बाद एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया।

जितेंद्र कुमार

कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया और पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार ओटीटी दी दुनिया के सुपरस्टार हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है। जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ने का फैसला लिया, तो ये उनके परिवार के लिए झटके से कम नहीं थी। हालांकि, बाद में परिवार से सपोर्ट मिला और आज वो जाने-माने एक्टर हैं।

वरुण ग्रोवर

स्टैंड अप कॉमेडियन और राइटर वरुण ग्रोवर ने भी आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की है। वरुण ग्रोवर ने कुछ साल बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम भी किया, लेकिन लेखन बनने की चाह हमेशा उनके दिल में रही। वरुण ग्रोवर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और दम लगा के हईशा समेत कई फिल्मों के लिए गाने लिखे। इसके अलावा हाल ही में आई फिल्म आल इंडिया रैंक का उन्होंने डायरेक्शन किया।

रंजन राज

रंजन राज वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री (Kota Factory Cast) में बालमुकुंद मीणा का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। बचपन से पढ़ाई में होशियार रंजन राज को आईआईटी मुंबई में पढ़ने का मौका मिला, लेकिन तीसरे साल में उन्होंने एक्टिंग की राह पकड़ ली और पढ़ाई छोड़ दी।

नितेश तिवारी

नितेश तिवारी इन दिनों फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाली नितेश तिवारी ने बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्ट हैं। वो अब तक छिछोरे, दंगल और चिल्लर पार्टी समेत कई फिल्में बना चुके है।

मयूरी कांगो

मयूरी कांगो का करियर बॉलीवुड में बहुत कम समय के लिए रहा। एक्ट्रेस को आईआईटी कानपुर में पढ़ने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इस प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की बजाय एक्टिंग में अपना करियर बनाने की राह चुनी। हालांकि, अब फिल्मों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Back to top button