विराट कोहली बने नंबर वन

virat-kohli_landscape_1459100815एजेन्सी/मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए। वहीं माही एंड कंपनी भी टीम रैंकिंग में नंबर वन पर कायम है। कोहली ने चार मैचों में 92 की औसत से 184 रन बनाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 132 रन का है। कोहली टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन अब वह इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से 68 अंक आगे हैं।

गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। बद्री ने चार मैचों में छह विकेट झटके जबकि अश्विन तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। उन्होंने इतने ही मैचों में सिर्फ चार विकेट झटके हैं। आईसीसी टीम रैंकिंग में टॉप पांच टीमों में से चार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

भारतीय टीम अब भी नंबर वन टीम है। वह टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज से बृहस्पतिवार को मुंबई में भिड़ेगी। जबकि पहला सेमीफाइनल दिल्ली में बुधवार को दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड के बीच है। बल्लेबाजों में मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के टॉप बल्लेबाज हैं। तीन मैचों में 125 रन से वह दो स्थान की छलांग से तीसरे पायदान पर पहुंच गए। उनका स्ट्राइक रेट 162 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button