यूपी: होली पर आने से ज्यादा लौटने में हो रही है दिक्कत, ट्रेनें फुल
होली मनाकर लखनऊ से मुंबई, दिल्ली लौटने की राह आसान नहीं दिख रही है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी चल रही है तो उड़ानें तीन गुनी तक महंगी हो गई हैं। मुंबई की फ्लाइट का टिकट 12,321 और दिल्ली का 11,718 रुपये में मिल रहा है। आम दिनों में लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट का किराया पांच से छह हजार रुपये के बीच रहता है। दिल्ली की उड़ान का किराया आम दिनों में 3500 से चार हजार रुपये रहता है।
अमौसी एयरपोर्ट पर विमान से लखनऊ आने वालों का सिलसिला रविवार से शुरू होगा। अनुमान के मुताबिक दिल्ली व मुंबई से 24 हजार लोग पहुंचेंगे। होली के बाद कोलकाता, अहमदाबाद आदि शहरों के यात्रियों की भी भीड़ रहेगी।
लखनऊ से मुंबई की उड़ान का किराया
एयरलाइन 26 मार्च 27 मार्च 28 मार्च
इंडिगो 10,657 रुपये 8,127 रुपये 7,444 रुपये
एयर इंडिया 11,422 रुपये 11,143 रुपये 8,592 रुपये
विस्तारा 10,731 रुपये 12,231 रुपये 9,849 रुपये
लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट का किराया
एयरलाइन 26 मार्च 27 मार्च 28 मार्च
इंडिगो 6,582 रुपये 5,868 रुपये 4,297 रुपये
एयर इंडिया 8,436 रुपये 11,718 रुपये 4,724 रुपये
विस्तारा 2,790 रुपये 8,025 रुपये 4,242 रुपये
समय लेकर निकलें यात्री
होली के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। जवानों की संख्या बढ़ाई गई है तथा कई चरणों में यात्रियों की जांच की जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने अपील की है कि होली व उसके बाद घर से अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलें।