कानपुर: नगर निगम की नाक के नीचे चल रहा था अवैध वाहन स्टैंड…

कानपुर नगर निगम ने सोमवार को मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के फुटपाथ पर चल रहा अवैध वाहन स्टैंड पकड़ा। युवक के कब्जे से पर्चियों की तीन गड्डियां बरामद हुईं। इनमें से एक में भारत महोत्सव और कार पार्किंग 50 रुपये (जीएसटी सहित), मोटरसाइकिल शुल्क 30 रुपये प्लस 10 रुपये हेलमेट अंकित है।

पर्ची में स्थान नहीं लिखा है। दोनों अन्य गड्डियों में कार पार्किंग शुल्क 50 रुपये, मोटरसाइकिल शुल्क 20 रुपये, साइकिल शुल्क 10 रुपये अंकित है। नगर निगम ने मोतीझील लॉन नंबर – 2 को शाइन इवेंट एंड एक्जिबिट्स को होली मेला लगाने के लिए आवंटित किया है। सोमवार को सूचना मिली कि वहां वाहन शुल्क वसूला जा रहा है।

इस पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जोन-4 के कर अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव को मौके पर भेजा। टीम ने पार्किंग बंद करने के लिए कहा तो दबंग ठेका होने का दावा करते हुए धमकाने लगे। बताया गया कि प्रदेश सरकार ने ढाई साल पहले ही सभी पार्किंग के ठेके निरस्त कर दिए थे।

दो कर्मचारियों की लगा दी ड्यूटी
इस पर संचालक खुद को भाजयुमो नेता बताते हुए अधिकारियों को हड़काते हुए टरकाने लगा। सूचना पर जोन-4 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह पहुंचे तो स्टैंड लगाने वाले दोनों युवक भाग गए। उन्होंने स्वरूपनगर थाने में तहरीर दी है। बताया कि दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है कि कोई भी अवैध स्टैंड का संचालन न कर सके।

Back to top button