पंजाब में स्‍कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर

राज्‍य सरकार की ओर से स्‍थापित स्‍कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूल में बच्‍चों का एडमिशन कराने के लिए सरकार ने अपील की है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की शिक्षा क्रांति का हिस्‍सा बनें। अभिभावक https://schoolofeminence.pseb.ac.in लिंक पर क्लिक करके अपने बच्चों को इन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिल करवा सकते हैं। सरकार ने कहा कि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों में वृद्धि की गई है जोकि 15 मार्च से बढ़ाकर 19 मार्च तक कर दी गई है। दाखिला प्रक्रिया के लिए रोल नंबर (Admit Card) जारी करने संबंधित बाद में सूचित किया जाएगा।

बता दें कि 30 मार्च (शनिवार) 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कॉमन एंट्रेस एग्जाम होगा। इस एग्जाम के हिस्सा लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिए छात्रों को सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट और www.ssapunjab.org पर लॉगइन करने के लिए गया था। आपको ये भी बता दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस की 75 फीसदी सीटें सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए होती हैं।

Back to top button