आज से लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत करेगी ‘आप’, केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे कैंपेन लॉन्च!

आम आदमी पार्टी आज से लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत करेगी। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज पार्टी का लोकसभा कैंपेन लॉन्च करेंगे। पार्टी मुख्यालय में दोनों मुख्यमंत्री दिल्ली में लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत करेंगे।

दिल्ली में चार लोकसभा सीटों पर ‘आप’ ने उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने अपने तीन विधायकों सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार व सहीराम को मैदान में उतारा है, जबकि पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस से आप में शामिल हुए महाबल मिश्रा को मौका दिया है।

नई दिल्ली सीट पर सोमनाथ, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप व दक्षिणी दिल्ली से सहीराम चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा आप ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते के तहत आप दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
बीते दिनों पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन पर पूरी तरह से तब विराम लगा गया जब आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक में आप के पंजाब में अलग चुनाव लड़ने को लेकर फैसले पर मुहर लगी। पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और वह इस फैसले का सम्मान करते हैं। 

Back to top button