हाइट में कम लड़कियां न करें फैशन से जुड़ी ये गलतियां

शॉर्ट हाइट गर्ल्स अपनी हाइट को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस रहती हैं। हाई हील्स, तरह-तरह के पैंट्स और ड्रेसेज़ पहनकर वो अपनी हाइट को कवर करने की कोशिश करती हैं, लेकिन कई बार ये ऑप्शन्स काम नहीं करते। हाइट को छिपाने की उनकी कोशिश नाकामयाब और अनकंफर्टेबल साबित होती है।

अगर आपकी भी हाइट है कम, तो यहां दिए जा रहे टिप्स को करें फॉलो। जो साबित हो सकते हैं आपके लिए फायदेमंद।

  1. अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको बड़े प्रिंट्स और पोल्का डॉट्स दोनों ही अवॉयड करने चाहिए। फिर चाहे वो शर्ट में हो, स्कर्ट, ड्रेस या फिर साड़ी।
  2. वाइड लेग डेनिम्स का ट्रेंड इन दिनों तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ये दिखने में भी काफी कूल और स्टाइलिश लगते हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो इस ट्रेंड को सिर्फ अच्छा लगने के चक्कर में न फॉलो करें। क्योंकि इससे हाइट और कम लगती है।
  3. अगर आप ड्रेस के साथ फुटवेयर्स में बूट्स कैरी करने की सोच रही हैं, तो थाई हाई या नी लेंथ बूट्स बिल्कुल सही च्वॉइस नहीं। इनकी जगह आपके लिए एंकल लेंथ बूट्स परफेक्ट ऑप्शन्स हैं। ड्रेस से लेकर जींस तक पर ये जंचेंगे।
  4. आजकल ओवरसाइज्ड को-ऑर्ड सेट्स् भी बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको ये बिल्कुल भी नहीं पहनने चाहिए वरना आप और ज्यादा शॉर्ट नजर आएंगी।
  5. अगर आप ऑफिस या नॉर्मल आउटिंग में कुर्ते पहनना पसंद करती हैं, तो इसे सलवार, पटियाला, पलाजो या धोती के साथ टीमअप करने की गलती न करें, क्योंकि इसमें भी आपकी हाइट कम लगेगी। इसकी जगह आप चूड़ीदार का ऑप्शन चुनें। जो आपकी हाइट में थोड़े इंच एड करने का काम करते हैं।

कम हाइट के चलते शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं, बल्कि इन टिप्स की बदौलत आप हर एक ओकेजन और ड्रेस में नजर आ सकती हैं परफेक्ट।

Back to top button