हल्द्वानी में हुई हिंसा के संबंध में 5 महिलाएं गिरफ्तार

हल्द्वानीः उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हाल में अवैध मदरसा ढहाए जाने के को लेकर हुई हिंसा के संबंध में शुक्रवार को पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में कुल 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पांच महिलाओं शाहनाज, सोनी, शमशीर, सलमा और रेशमा गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी बनभूलपुरा इलाके की रहने वाली हैं। पुलिस ने पहले कहा था कि हल्द्वानी में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Back to top button