कानपुर: समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस…बाबू पर होगी रिपोर्ट, पढ़ें मामला
कानपुर में शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में अपात्र पाए गए 1455 लाभार्थियों से वसूली न कर पाने और फाइल गायब होने के मामले में सीडीओ सुधीर कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन में मामले की सारी फाइलें मांगी हैं, नहीं मिलती हैं, तो संबंधित बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
वर्ष 2021 में तत्कालीन जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के तीन वर्ष के लाभार्थियों की जांच कराई थी। इसमें शादी अनुदान में 747 और पारिवारिक लाभ योजना में 708 अपात्र मिले थे। इन्हें गलत तरीके से 3.61 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया था।
जांच में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी, 19 लेखपाल निलंबित हुए थे। इसके बाद समाज कल्याण निदेशालय ने अपात्रों से वसूली के निर्देश दिए थे। हालांकि इसके बाद किसी ने प्रयास नहीं किया और इस बीच फाइलें भी गायब हो गईं। अमर उजाला ने 27 फरवरी के अंक में इसका खुलासा किया तो सीडीओ ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है।