राजस्थान में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, कल से करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 474 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, स्टेनोग्राफर के 194 और 280 पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड सेकेंड पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
29 फरवरी तक करें आवेदन
आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होगी और कैंडिडेट्स 29 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये देनी होगी फीस
जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर) और ईबीसी (क्रीमी लेयर) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रुपये 600 का शुल्क देना होगा। बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये देना होगा।
एडमिट कार्ड पोर्टल पर जल्द ही होंगे रिलीज
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के संबंध में डिटेल्स सूचना बोर्ड की वेसबाइट पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। बोर्ड के पास परीक्षा की डेट और स्थान में परिर्वतन करने का अधिकार उनके पास सुरक्षित है। बोर्ड की ओर से समस्त कैंडिडेट्स को वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्धारा डाक के माध्यम से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। हॉल टिकट जारी होने के संबंध में वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी।





