पंजाबी गाने पर ‘डायनासोर’ वाला डांस!

पाकिस्तान से जुड़ी कई अजीबोगरीब और विचित्र बातें लोगों के बीच फैली हुई हैं. इस देश में कुछ भी ऐसा नहीं है जो सुधरा हुआ हो या सुचारू ढंग से चल रहा हो. इस वजह से आपको पाकिस्तान से जुड़ी कई बार विचित्र और कभी-कभी मजेदार बातें सुनने को मिल जाएंगी. हाल ही में पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘डायनासोर’ (Dinosaur dance Pakistan) ऐसा कुछ करते नजर आ रहे हैं, कि उन्हें देखकर आप यही कहेंगे- “ऐसा तो सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है!”
इंस्टाग्राम अकाउंट @imjustbesti पर हाल ही में पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक पार्क दिखाई दे रहा है. इस पार्क में कुछ डायनासोर (Dinosaurs dancing Pakistan video) देखने को मिल रहे हैं. घबराने या हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये डायनासोर असली नहीं, बल्कि इंसान हैं, जिन्होंने डायनासोर की पोशाक पहनी है. ये सारे ही मिलकर पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं.
डायनासोर का डांस!
डायनासोर के रूप में ये लोग पंजाबी सॉन्ग, नच पंजाबन पर भांगड़ा कर रहे हैं. पार्क में मौजूद अन्य लोग उन्हें हैरानी से देख रहे हैं. पहले उन्होंने अपनी पूंछ ऊपर की हुई है और सिर नीचे, इसके बाद जैसे ही बीट्स तेज होती हैं, वो उछल-उछलकर डांस करना चालू कर देते हैं. लोगों को भी ये परफॉर्मेंस इतनी पसंद आ रही है, कि वो मोबाइल में इस डांस को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. काफी भीड़ खड़ी है जो डायनासोर को नाचते हुए देखने का आनंद उठा रही है. वीडियो पोस्ट करते हुए अकाउंट ने कहा- जब जुरैसिक पार्क पाकिस्तान से मिले, तो ऐसा होता है.