यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ भर्ती परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन तक दर्ज करें आपत्ति

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार उत्तर कुंजी से मिलान करके अपने संभावित अंको का अनुमान लगा सकते हैं। बोर्ड ने उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए चुनौती विंडो भी खोल दी है।

आवेदक 01 मार्च तक सुझाव, यदि कोई हो, भेज सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 01 मार्च 2024 रात्रि 12 बजे तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी एक प्रश्न पर केवल एक बार ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ हेड एवं असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 29, 30, 31 जनवरी एवं 1 से 8 फरवरी 2024 तक किया था।

UP Police Exam Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी

  • आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर और अन्य पदों की उत्तर कुंजी के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करें और उत्तर कुंजी जांचें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।
  • यदि कोई हो तो सुझाव भेजें।
Back to top button