राजस्थान: प्रदेश में ठंडी हवाओं ने दस्तक दी

प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज ठंडी हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। विभाग का कहना है कि 26 फरवरी से जयपुर सहित प्रदेश के 12 जिलों में मौसम फिर से पलटवार करेगा।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 26 फरवरी से प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 24 और 25 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। कल प्रदेश में सबसे कम तापमान सीकर में दर्ज किया गया। जयपुर में तापमान 12.4 डिग्री रहा।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।





