जय और वीरु की बात सुन हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे आप
एक आदमी अपनी पत्नी को डिलिवरी के लिये अस्पताल लेकर गया,
तो उन्होंने 20,000 रुपये मांगें,
उसने कहा कि अगर दो बच्चे जुड़वा हो गये, तो कितनी छूट दोगे?
वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं,
जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं।
एक भक्त ने गणपति जी से कहा, मुझे भी अपनी शरण में ले लीजिये,
सुबह-शाम आपकी आरती होती है,
सारा दिन अच्छे-अच्छे खाने प्रसाद के रूप में आपके लिये आते हैं,
गणपति जी बोले- बेटा कुछ दिन तो यह सब कुछ अच्छा लगता है,
उसके बाद मेरे साथ तुम्हें भी नदी में प्रवाह कर आयेंगे।