राजस्थान: हवा निकलने से खेत में गिरा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा

जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बीरमा काणोद गांव के पास एक खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा एक गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है।
खेत मालिक जगदेव राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीरमा काणोद गांव से करीब 3 किमी की दूर उसके खेत पर बबूल की झाड़ियों में प्लास्टिक का खिलौना गुब्बारा गिरा हुआ था। उस पर पाकिस्तान लिखा देखकर इस संबंध में मोहनगढ़ थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
गुब्बारे की जांच करने पर पुलिस को उसमें और कोई सामग्री नहीं मिली है। यह बच्चों के खेलने का एक तरह का प्लास्टिक का खिलौना गुब्बारा है, जो शायद हवा में उड़कर आया होगा और हवा निकलने पर जमीन पर गिर गया। हालांकि पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है और इस खिलौना गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है।





