भारतीय गुणवत्ता परिषद में 93 सरकारी नौकरियों के लिए आज ही करें अप्लाई

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के अधीन भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती (QCI Recruitment 2024) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, qcin.org के माध्यम से आज शाम 5.30 बजे तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी रोजगार विज्ञप्ति के अनुसार के विभिन्न बोर्डों एवं विभागों (NABL, NABH, NABET, PADD, TCB, QGID और HR व एडमिन) में असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टर, सीनियर डायरेक्टर, ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एक्रेडिटेशन ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के कुल 93 पदों पर भर्ती (QCI Recruitment 2024) की जानी है। इन पदों के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या के लिए भर्ती अधिसूचना नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देखें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि QCI भर्ती (QCI Recruitment 2024) के अंतर्गत विज्ञापित पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में 2 वर्ष होगी। हालांकि, पदों को नियमित भी किया जा सकता है, जो कि उम्मीदवार के कार्य-प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित होगा।

पदों के अनुसार सैलरी

  • डिप्टी डायरेक्टर NABL – 20.3 लाख रुपये सालाना
  • असिस्टेंट डायरेक्टर NABL – 13.8 लाख रुपये सालाना
  • एक्रेडिटेशन ऑफिसर NABL – 12.5 लाख रुपये सालाना
  • एग्जीक्यूटिव ऑफिसर NABL – 10.9 लाख रुपये सालाना
  • सीनियर डायरेक्टर / डायरेक्टर NABH – 34.17/30.8 लाख रुपये सालाना
  • ज्वाइंट डायरेक्टर NABH – 27.6 लाख रुपये सालाना
  • डिप्टी डायरेक्टर NABH – 20.3 लाख रुपये सालाना
  • असिस्टेंट डायरेक्टर NABH – 13.8 लाख रुपये सालाना
  • एक्रेडिटेशन ऑफिसर NABH – 12.5 लाख रुपये सालाना
  • अन्य पदों के लिए सैलरी का जानकारी अधिसूचना में देखें।
Back to top button