अपने इयरफोन्स का रखना चाहते हैं ख्याल

म्यूजिक के शौकिन लोगों के पास अक्सर आपको इयरफोन या बड्स दिख जाते हैं। गाने सुनने के साथ-साथ किसी से बात करने या बाहर के शोरगुल से बचने के लिए हम इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डिवाइस की खास देख-रेख करें ताकि वह लंबे तक काम कर सकें।

वायरलेस ईयरबड इलेक्ट्रॉनिक टूल हैं, जो ब्लूटूथ के माध्यम से अन्य डिवाइस से जुड़ते हैं। आपको बता दें कि ये डिवाइस काफी नाजुक होते हैं। ऐसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये इनके बारे में जानते हैं।

संभाल कर रखें अपना डिवाइस

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका डिवाइस लंबे समय तक चले तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने डिवाइस को बहुत संभाल कर रखना होगा।
  • ऐसा करने से आपका इयरफोन लंबे समय तक चलेगा और केस मे संभाल के रखने पर इयरबड्स भी लंबे चलेंगे।

इयरबड्स लगाकर न सोएं

  • इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी अपने इयरफोन को सोते समय ना इस्तेमाल करें। ये एक आम गलती है , जो लगभग हर कोई करता है।
  • ऐसा करने से आपके इयरफोन के खराब होने की संभावनाएं होती है। क्योंकि नींद में करवट लेते समय आप इसे खराब कर सकते हैं।

तेज साउंड में गाने न सुने

  • हमें अपने इयरफोन में तेज गाने सुनना पसंद है, लेकिन लंबे समय तक तेज आवाज में म्यूजिक सुनना आपके डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी को खराब कर सकता है।
  • इससे आपके डिवाइस में फटी आवाज आ सकती है और आपके कानों को परेशानी हो सकती है।

नमी और तापमान से बचाकर रखें

  • अगर आपके पास वाटरप्रूफ वायरलेस हेडफोन है तो भले ही आपके समस्या न हो। मगर जो इयरफोन वायरलेस नहीं होते उनको अपने डिवाइस को नमी से सुरक्षित रखना पड़ता है।
  • इसके साथ ही आपको अपने वायरलेस इयरफोन अत्यधिक तापमान या सीधे सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से और अत्यधिक ठंडे तापमान से भी बचना है ।

साफ रखें अपना इयरफोन

  • इन सभी प्वाइट्स के साथ साथ आपको अपने डिवाइस को साफ सुथरा रखना जरूरी है। वरना आपका डिवाइस खराब हो सकता है।
  • इसे साफ सुथरा रखने से आप इंफेक्शन से बच सकते हैं।
Back to top button