रेलवे स्‍टेशनों पर फ्री वाई-फाई का आप भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

 इंटरनेट हमारी जिंदगी में काफी अहम रोल निभा रहा है। यह बात भारतीय रेलवे भी जानता है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्री को सुविधा देने के लिए फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा शुरू की है।

अब भारतीय रेलवे देश के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड इंटरनेट (Internet At Railway Stations) की सुविधा दे रहा है।

अब यात्री आधे-घंटे तक फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वाई-फाई रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से उपलब्ध की जा रही है। आधे घंटे के बाद भी यात्री इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए यात्री को पैसे देने होंगे।  रेलवायर ने 10 रुपये से इंटरनेट पैक शुरू किया है।

कहां-कहां मिलेगा फ्री वाई-फाई का लाभ

बता दें कि फ्री वाई-फाई का लाभ केवल रेलवे स्टेशन पर ही मिलता है। ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर काम नहीं करता है। आप रेलवायर के इंटरनेट पैक की जानकारी उनके वेबसाइट railwire.co.in से ले सकते हैं।

अगर आप रेलवायर का इंटरनेट पैक खरीदना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई (UPI) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

फ्री वाई-फाई में 1Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है। वहीं इंटरनेट पैक में 34 Mbps की स्पीड मिलती हैं। पिछले साल अक्टूबर में हुई इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 (India Mobile Congress 2023) में पता चला कि रेलवे स्टेशनों पर हर महीने 46 लाख GB से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है।

कैसे करें फोन या लैपटॉप कनेक्ट

  • आपको अपने डिवाइस के सेटिंग में जाना है।
  • इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें।
  • अब आप रेलवायर के नेटवर्क को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद रेलवायर के वेबपेज को ओपन करें।अब आप अपना मोबाइल नंबर पर दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा।
  • अब आपको रेलवायर से कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी को भरना है।
  • ओटीपी भरने के बाद आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएंगे।

Back to top button