पाकिस्तान : शहबाज बनेंगे प्रधानमंत्री, जरदारी को मिलेगी राष्ट्रपति की जिम्मेदारी

पाकिस्तान में आठ फरवरी को संपन्न हुए चुनाव को काफी समय बीत गया है। हालांकि, अब तक पाकिस्तान में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ के बीच नई सरकार बनाने की शर्तों पर सहमति बन गई है।
बिलावट और शहबाज के बीच गठबंधन पर बनी सहमति
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंगलवार को बताया कि बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ के बीच गठबंधन और सरकार बनाने की शर्तों पर सहमति बन गई है।
आसिफ अली जरदारी बनेंगे राष्ट्रपति
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद इस गठबंधन की घोषणी की गई है। इस बैठक में शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी, इशाक डार और बिलावल भुट्टो में मौजूद रहे। भुट्टो ने पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जबकि आसिफ अली जरदारी का राष्ट्रपति बनना तय है।
हमारी पार्टी ने नहीं मांगा कोई मंत्रालय- बिलावल
उन्होंने देश को आर्थिक संकट से निकालने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी चुनौतियों का सामना कर रहा है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन कठिनाइयों से निपटें। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पहले दिन से ही किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है।