लॉयर्स का चुनाव आज: 800 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात

कानपुर लायर्स एसोसिएशन का मंगलवार को डीएवी कॉलेज में चुनाव है। इसकी तैयारी कमिश्नरेट पुलिस ने कर ली है। आईपीएस से सिपाही तक 800 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। प्रवेश व निकास द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
किसी भी तरह का शस्त्र लेकर लोग मतदान परिसर में नहीं जा सकेंगे। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि वोट डालने वाले अपने साथ अपना परिचय पत्र और क्यूआर कोड वाली पर्ची लेकर ही अंदर जाएंगे। सुबह छह बजे से पुलिस तैनात कर दी जाएगी, नौ बजे से वोटिंग शुरू होगी। दमकल कर्मी दमकलों के साथ तैनात रहेंगे।


बॉडी वार्न कैमरे के साथ पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस वालंटियर्स की तैनाती की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं आस पास रहने वालों को अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा, जिससे उन्हें अपने घर या प्रतिष्ठान में पहुंचने पर कोई परेशानी न हो।

यह फोर्स रहेगा तैनात
एडीसीपी दो, एसीपी सात , इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी 29, दरोगा 117, महिला दरोगा एक, हेड कांस्टेबल 321, महिला कांस्टेबल 101, पीएसी एक कंपनी, एक प्लाटून, फायर टेंडर चार, क्यूआटी पांच, टिर गैस स्क्वाड छह, टीएसआई 10, हेड कास्टेबल व कांस्टेबल ट्रैफिक 49।

Back to top button