कोटा: डिप्रेशन से जूझ रहे BTech के स्टूडेंट ने की आत्महत्या
पिछले तीन साल से अवसाद का इलाज करा रहे एक बीटेक छात्र ने यहां आंबेडकर नगर में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवक ने अलवर में तैनात अपने इंजीनियर पिता को रविवार को फोन करके आत्महत्या करने के अपने इरादे के बारे बताया, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से अपने बेटे को जाकर देखने के लिए कहा।
पुलिस ने बताया कि मामला शाम को तब सामने आया, जब छात्र के पिता घर पहुंचे। कुन्हारी पुलिस थाने के उप निरीक्षक राजाराम ने कहा कि 23 वर्षीय युवक पिछले तीन साल से अवसाद का इलाज करा रहा था और उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पीड़ित की पहचान रोहित माथुर (23) के रूप में हुई, जो पंजाब के जालंधर से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।