क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
क्रेडिट कार्ड को प्रॉफिट कार्ड भी कहा जाता है। क्रेडिट कार्ड लेना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। इसका ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ढेरों फायदे मिलते हैं।
क्रेडिट कार्ड के ढेरों हैं फायदे
क्रेडिट कार्ड के साथ डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा लिया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड लेने के साथ आप सही परफोर्मेंस मेंटेन रख लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई में बिल चुकाने की सुविधा मिलती है।
क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसका प्रोसेस बेहद आसान है-
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले करें ये काम
क्रेडिट कार्ड की जरूरत महसूस हो रही है और कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अलग-अलग कार्ड उनके फायदों को चेक करें।
अपनी वित्तिय जरूरतों के आधार पर एक सही क्रेडिट कार्ड को चुनें।
क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मायने रखती है। क्रेडिट कार्ड में आयु, आय और क्रेडिट स्कोर के अलावा दूसरे मानदंड भी होते हैं। इन सभी को ठीक से जांच लें।
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले सभी दस्तावेजों जैसे पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पते के प्रमाण के लिए रेंट एग्रीमेंट या यूटीलिटी बिल, आय का प्रमाण को इकट्ठा कर लें।
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने के बाद उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें जिससे क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर अभी आवेदन करें” या “आरंभ करें” बटन नजर आता है।
अब इस बटन पर टैप करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
मांगे गए दस्वावेजों को अपलोड करें।
सभी जानकारियों को वेरिफाई करें।
सिबिल स्कोर वेरिफाई करने के लिए बैंक को ऑथोरिटी दें।
नियम और शर्तों को चेक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम -शर्तों, ब्याज दरों, वार्षिक शुल्क सभी जानकारियों को ठीक से पढ़ लें।
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। बैंक आपके आवेदन, दस्तावेज़ और साख योग्यता की जांच करेगा।
सभी जानकारियां ठीक होने पर आपको क्रेडिट कार्ड आपके रजिस्टर्ड एडरेस पर भेज दिया जाएगा।