किसान आंदोलन के चलते डीजीपी ने फतेहाबाद का किया दौरा

किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, जिसके चलते रविवार को हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने नेशनल हाईवे 148 बी पर की गई नाकाबंदी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने पंजाब की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगाए गए विभिन्न नाकों पर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए।

डीजीपी ने निरीक्षण के बाद नाका परिसर के साथ एक दुकान के कार्यालय में एडीजीपी हिसार रवि किशन, सीआरपीएफ अधिकारी, एसपी फतेहाबाद आस्था मोदी, एसपी क्राइम गुरूग्राम विजय प्रताप सिंह, डीएसपी शमशेर सिंह सहित आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद डीजीपी, आईजी हिसार व एसपी फतेहाबाद को अपने साथ लेकर फतेहाबाद लिए रवाना हुए, जहां गाड़ी में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

 प्रशासन द्वारा पंजाब से आने वाले किसानों को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है। जिसके तहत एक तरफ जहां नेशनल हाईवे 148 बी को ब्लॉक किया गया है। वहीं टोहाना से पंजाब के मनियाना जाने वाले रास्ते तथा नेशनल हाइवे से इंदिरा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है। डीजीपी के दौरे सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला पुलिस मौजूद रही। 

Back to top button