प्रदोष व्रत के दिन न करें ये काम
शिव पुराण के अनुसार, हर महीने की त्रयोदशी तिथि जब भगवान शंकर अपनी प्रसन्न मुद्रा में नृत्यु करते हैं और इसी दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस दिन का उपवास करने वालों की सभी मुरादें पूरी होती हैं, जो भक्त इस दिन कठिन व्रत का पालन करते हैं उन्हें भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है। इस माह का दूसरा प्रदोष व्रत 21 फरवरी, 2024 को रखा जाएगा।
इस व्रत को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं –
इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 21 फरवरी, 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा। माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 फरवरी प्रात: 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी। साथ ही इसका समापन 22 फरवरी, 2024 दोपहर 01 बजकर 21 मिनट पर होगा।
प्रदोष व्रत के दिन न करें ये काम
प्रदोष व्रत के दिन पूजा के दौरान भगवान शिव को सिन्दूर, हल्दी, तुलसी, केतकी और नारियल का जल भूलकर भी न चढ़ाएं। ऐसा करने से भोलेनाथ रुष्ट होते हैं।
प्रदोष व्रत के दिन महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना चाहिए। इससे देवी पार्वती के प्रकोप का सामना करना पड़ता है।
इस दिन तामसिक भोजन जैसे – शराब , मांस, प्याज, लहसुन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस दिन किसी का भी अपमान करने से बचना चाहिए।
प्रदोष व्रत के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए।
व्रतियों को अन्न, चावल और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
प्रदोष व्रत के दिन काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए।