राजस्थान: दुकान में खुलेआम गांजा बेच रहे आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई

पीपला गांव में एक दुकान पर गांजा बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब 4 किलो 296 ग्राम गांजा और 4 लाख 45 हजार रुपये की नकदी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

थाना अधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि पीपला गांव में इकरन मोड़ के पास सुरेश नाम का व्यक्ति दुकान में अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो दुकान के काउंटर के पास कुछ लोग खड़े थे और उनके पास प्लास्टिक बैग थे, जिसमें गांजा रखा हुआ था।

पुलिस को आता देख वो लोग वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा करके दो व्यक्तियों और एक नाबालिग को पकड़ लिया। इस सबमें मौके का फायदा उठाकर सुरेश वहां से फरार हो गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम रामलखन और थानसिंह निवासी पीपला गांव बताया है। पुलिस ने उनके पास के प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो 2 इलेक्ट्रिक कांटों के साथ गांजे के पैकेट मिले, जिनका वजन 4 किलो 296 ग्राम पाया गया। इसके अलावा उनके पास से 4 लाख 45 हजार 6 सौ 50 रुपए भी मिले। एक प्लास्टिक के बैग में भी थे। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Back to top button