ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा है युवक

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक ई रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहा है। युवक ने अपने ई रिक्शा पर एक होर्डिंग लगाया है और उसमें उसने अपना वैवाहिक परिचय दिया है और अपनी फोटो भी लगाई है। यह युवक शहर में चर्चा का विषय भी बन गया है युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है और उसकी उम्र 30 साल है।

दीपेंद्र राठौर ने बताया है कि उसके लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा और वह शादी करना चाहता है। इसलिए उसने अपने होर्डिंग में एक विशेष बात भी लिखी है की जाती और धर्म का कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति धर्म की युवती के परिजन उसके पास रिश्ता लेकर आ सकते हैं।

युवक का कहना है कि उसके माता-पिता के पास उसके लिए युवती खोजने का समय नहीं है। इसलिए उसको ऐसा करना पड़ रहा है और वह यह काम अपने माता-पिता से पूछ कर ही कर रहा है। आपको बता दें कि दीपेंद्र ई रिक्शा चलाने का काम करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि जो भी युवती उसके साथ शादी करेगी वह हमेशा उसको खुश रखेगा।

Back to top button