पंजाब: पेट्रोल पंप पर बेखौफ लुटेरों ने की फायरिंग

जालंधर-पठानकोट जी. टी. रोड पर स्थित घुम्मन फिलिंग स्टेशन (नजदीक गरना साहिब अड्डा) पैट्रोल पंप पर आज रात लगभग 8:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों द्वारा फायरिंग करते हुए रुपए लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों ने फिलिंग स्टेशन पर खड़ी पैट्रोल पंप मालिक की स्कॉर्पियो कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए।

जबकि पैट्रोल पंप मालिक शैरी घुम्मन उसे समय पंप के अंदर बने कमरे में बैठे थे। फायरिंग के दौरान ही लुटेरे पैट्रोल पंप पर कार्यरत व्यक्ति अमृतपाल से करीब 20000 रुपए की नकदी छीन कर जालंधर की तरफ फरार हो गए जबकि लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों की तलाश जारी है।

Back to top button