पंजाब में इन दिनों हो सकती है भारी बारिश

पंजाब के मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पंजाब के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है जिसके चलते पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण राज्य में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा

मिली जानकारी के अनुसार बसंत ऋतु की पहली भारी बारिश 18, 19 व 20 फरवरी को हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 18 फरवरी को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, मुक्तसर, मोगा, तरनतारन और फाजिल्का में बारिश की संभावना है। 19 व 20 फरवरी को पूरे राज् यमें बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 17 फरवरी की रात से हिमाचल व पश्चिमी गड़बड़ी सरगर्म हो रही है। इस कारण ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 

Back to top button