गोंडा: हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 श्रद्धालु जख्मी, पढ़े पूरी खबर

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये सभी को सीएचसी पहुंचाया, वहां से दो लोगों को नाजुक हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

श्रद्धालु बहराइच जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र से बाराबंकी जिले में प्रसिद्ध बाबा कोटवाधाम सप्तमी मेले में शामिल होने जा रहे थे। ट्रॉली पर तकरीबन 38 लोग सवार थे।
पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार देर रात करीब 11 बजे हुए हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। रेलवे फाटक बंद होने के कारण वाहनों की कतार लगी थी।
इस बीच बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र से सप्तमी मेले में बाबा कोटवाधाम बाराबंकी में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राॅली भी खड़ी हो गई।
इस दौरान पीछे से गन्ने से ओवरलोड ट्रक ने ट्राॅली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली आगे खड़े डंपर में जा घुसी। ट्रॉली में सबसे पीछे बैठे विशेश्वरगंज के श्रीनगर चौराहा निवासी बबलू वर्मा (28) व मंगल श्रीवास्तव (60) के पैर की हड्डियां टूट गईं। दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इसके अलावा विशेश्वरगंज के रहने वाले अंकुर कश्यप (30), शंकर प्रसाद (60), नंदकुमार (15), अनीश कुमार (16), अनंत राम (60), सुरेश कुमार, शिल्पा देवी, शांति प्रसाद, निर्मला देवी, शिवकुमार, रामेश्वर दयाल, शिवचरण का सीएचसी में इलाज कराया गया।

Back to top button