चावल से बना ये स्क्रब ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स दोनों से दिलाएगा छुटकारा

ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से कई लोग परेशान रहते हैं। ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों को इसकी समस्या होती है और गर्मियों का मौसम आने के साथ ये दिक्कत भी बढ़ने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे चावल की मदद से बना फेस स्क्रब आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करके उन्हें कील-मुहांसो से भी छुटकारा दिला सकता है। इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। आइए जानें इसे बनाने और इसके इस्तेमाल का तरीका।

कैसे तैयार करें चावल का स्क्रब?

  • सबसे पहले एक मिक्सर की मदद से चावल को दरदरा पीसे लें।
  • अब इस पिसे हुए आटे में आपको थोड़ा कच्चा दूध और गुलाबजल एड करना है।
  • इन सभी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से 10 मिनट मसाज करें।
  • नाक और उसके आसपास के एरिया पर इसे अच्छे से मसाज कर लें।
  • इसके बाद एक फेस टिशू की मदद से इसे चेहरे से हटा लें या फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • इसके बाद फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।
  • ये फेस स्क्रब आप हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं। चेहरे के ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए ये एक नेचुरल और कारगर तरीका है।
Back to top button