अलवर में कार-बस की भिड़ंत, बच्ची समेत दो की मौत

राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक सरकारी बस और कार की भिडंत में बस में सवार एक महिला और कार में सवार एक बालिका की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि महुआ टोल और दी फर्न होटल के बीच लोक परिवहन की बस और कार की भिडंत में बस में सवार सुनीता शर्मा (35) और कार में सवार टिंव्कल सैनी (12) की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए।
मीणा ने बताया कि बस और कार की टक्कर के बाद बस पलट गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलवर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है जहां शुक्रवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





