जालंधर के कारोबारी से देर रात बड़ी लूट…

मकसूदां सब्जी मंडी में टाइगर एजेंसी के मालिक से करीब 4 लुटेरे साढ़े 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। एक तरफ पुलिस कमिश्नर शहर में अमन शांति की आड़ में फोटो सेशन करवा रहे है लेकिन हकीकत यह है कि जालंधर क्राइम सीटी बन रहा है।
मिल्क प्रोडक्ट का काम करने वाले विक्की ने बताया कि वह बीती रात काम ज्यादा होने के कारण लेट हो गए थे। रात 12 बजे वह घर जाने के लिए दुकान से निकले तो अचानक एक युवक कार के पास आया। उन्होंने समझा कि वह जानकर है लेकिन जैसे ही उसने कार का दरवाजा खोला तो तीन नकाबपोश युवक भी आ गए जिनके पास तेजधार हथियार थे।
लुटेरों ने मारने की धमकी देते हुए कार से पैसों से भरा थैला निकाल लिया और फरार हो गए। विक्की ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना 1 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।





