पुलवामा के बलिदानियों को नमन…

पुलवामा में घटना स्थल पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा समर्थकों और पर्यटकों ने तिरंगा लहराया और वीर बलिदानी अमर रहें, भारत माता की जय के जयघोष लगाए। जम्मू विश्वविद्यालय में छात्रों ने शहीदों को नमन किया।

पुलवामा आतंकी हमले को बुधवार (14 फरवरी) को पांच साल पूरे हो गए हैं। देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ के बलिदानी जवानों की याद में जम्मू संभाग और कश्मीर घाटी में जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं ने सीआरपीएफ के वीर के बलिदान को नमन किया।

उपराज्यपाल बोले- राष्ट्रा सदा शहीदों का ऋणी रहेगा 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘2019 पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र सदैव उनके अनुकरणीय साहस, सर्वोच्च बलिदान और मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ सेवा का ऋणी रहेगा।

पुलवामा में घटनास्थल पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

पुलवामा के अवंतीपोरा में घटना स्थल पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा समर्थकों और पर्यटकों ने तिरंगा लहराया और वीर बलिदानी अमर रहें, भारत माता की जय के जयघोष लगाए। पुलवामा के लेथपोरा में भाजपा ने बहादुरों को उनकी शहादत की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर, जिला अध्यक्ष पुलवामा लतीफ भट्ट ने बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि 2019 को आज ही के दिन आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था। भारत ने बारह दिन में ही इस आतंकी हमले का बदला ले लिया था। लेकिन यह हमला देश को एक गहरा जख्म दे गया, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन बहादुरों जवानों की यादें हमेशा हमारें दिलों में ताजा रहेंगी।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में तीन दशक से अधिक समय तक बेगुनाहों को आतंक का दंशा झेलना पड़ा। अब हालात सामान्य हुए हैं।

जम्मू विश्वविद्यालय में छात्रों ने शहीदों को किया याद

जम्मू विश्वविद्यालय में छात्रों ने शहीदों को नमन किया। जम्मू प्रेस क्लब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित एक शॉर्ट मूवी को रिलीज किया। इस शॉर्ट मूवी को डायरेक्ट और प्रोड्यूस नेहा लहोत्रा ने किया है। इस में काम नेहा लहोत्रा और आशीष शर्मा ने किया है।

Back to top button