किसान आंदोलन: किसानों को रोकने के लिए हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका

चंडीगढ़: किसान आंदोलन का अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि एक वकील ने हाई कोर्ट के सामने जनहित में मामला उठाया है। याचिका में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए उठाए गए सभी कदमों पर रोक लगाने की मांग की गई है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार के अलावा चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस भी जारी कर दिया है।

आम लोगों को हो रही है भारी परेशानी
वकील उदय प्रताप सिंह ने दाखिल याचिका में कहा कि किसान आंदोलन के कारण आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं वो परेशानी में हैं। याचिका में कहा गया कि प्रदर्शन को रोकने के लिए किए गए उपायों से न केवल किसानों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। हाई कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार समेत चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर मंगलवार सुबह तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

Back to top button