पुंछ: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ड्रोन कर रहा था घुसपैठ की कोशिश, सैनिकों ने की फायरिंग

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में सेना ने रविवार की शाम मनकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर खदेड़ दिया। इसके बाद इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार देर शाम मेंढर के मनकोट सेक्टर में स्थित अग्रिम पोस्ट रुस्तम के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से एक संदिग्ध ड्रोन आता दिखाई दिया। सेना के सतर्जक जवानों ने इस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही वह ड्रोन लौट गया। गौरतलब है कि पिछले डेढ़ वर्ष में जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

सेना की ओर से कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं जिनसे आतंकियों द्वारा भेजे गए हथियार एवं ड्रग्स बरामद किए जा चुके हैं। ऐसे में नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबल ड्रोन को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं।

Back to top button