पंजाब: अवैध निर्माण करने वालों को नहीं रहा निगम का कोई डर…

जालंधर : पिछले लंबे समय से जालंधर नगर निगम की कार्यप्रणाली अत्यंत बिगड़ चुकी है और सारा सिस्टम ढह ढेरी हो गया है जिस कारण अब लोगों ने नगर निगम से डरना ही छोड़ दिया है। इन दिनों शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है परंतु नगर निगम के ज्यादातर अधिकारी फील्ड में ही नहीं निकलते। अवैध निर्माण के चलते हर रोज लाखों रुपए की सरकारी फीस चोरी हो रही है परंतु किसी अधिकारी को इसकी फिक्र नहीं है। छुट्टी वाले दिनों में तो अवैध निर्माणों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है।

नगर निगम की एक टीम ने ए.टी.पी. सुखदेव वशिष्ट के नेतृत्व में इंकम टैक्स कॉलोनी रोड पर स्थित ढाबा को नोटिस जारी किया जिन्होंने हाऊस लाइन पर स्लैब डालकर ऊपरी मंजिल का निर्माण शुरू कर रखा था। बिल्डिंग मालिकों से निर्माण बाबत दस्तावेज तलब किए गए हैं। इसी टीम ने मिट्ठापुर रोड के किनारे बसे ऋषि नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही एक दुकान को भी नोटिस जारी किया। कई बार काम रुकवाने के बावजूद वहां निर्माण पूरा किया जा रहा है।

Back to top button